एडिटर एण्ड जर्नलिस्ट मिडिया काउंसिल ने पत्रकारों सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम का सोंपा ज्ञापन



केसरीसिंहपुर। पत्रकार संगठन एडिटर एण्ड जर्नलिस्ट मिडिया काउंसिल ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय इकाई के अध्यक्ष अशोक बजाज व महासचिव सोमनाथ नायक के नेतृत्व में उप-तहसीलदार महेंद्र सिंह रतनू को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा इस मौके पर संगठन के संरक्षक महावीर पूरोहित व सोहन सिंह मंडेर ने कहा की पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हे इसे देखते हुए सुरक्षा कानून लागू करना अति आवश्यक हो गया हे उन्होंने कहा की देश का चौथा स्तम्भ खतरे में हे माफियाओं द्वारा लगातार उन्हें निशाना बनाकर कलम को दबाने की कोशिश की जा रही हे 

ताकि वह अपनी मनमानी करते रहे और पत्रकार उनके कारनामों को उजागर ना कर सके ज्ञापन में सुरक्षा कानून लागू करने सहित पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को हल करने की मांग की गई हे । ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार संगठन के उपाध्यक्ष आनन्द बंसल, उपाध्यक्ष गगन मंडेर, सह--सचिव महेंद्र माही राजेश सहारण, संगठन मंत्री मनीष पुरोहित सहित  सदस्य मदन सिद्धू, रिशभ नायक व गुरविंदर सिडाना मौजूद थे।




0 टिप्पणियाँ