Objectives of the Trust

 Objectives of the Trust (In English) 


1. To make all necessary efforts for the welfare of journalists and editors and work for the development of journalism.


2. To take appropriate legal action against harassment of journalists and editors and to provide all possible help to the journalists who are victims of harassment.


3. To bring unity among journalists and editors, organize and conduct programs for this.


4. To prepare and implement programs for the all round development of journalists and editors.


5. To solve the problems of journalists and editors, to attract the attention of various departments of the Central and State Governments according to the rules and make efforts for their solutions.


6. Organizing and conducting camp conferences, seminars and seminars in the interest of journalists and editors.


7. To work in the interest of democracy in the interest of journalists and editors in harmony with the administration and administration.


8. To impart journalism training to the youth and do all other work necessary for this.


9. Publishing, editing and promoting newspapers, magazines and news portals etc. To work for its promotion.


10. To hone the talents buried in the society.


11. Respect for women's caste and promote education.


12. Programs of religious, social and cultural events can be done by the trust unanimously keeping in view the need and justification.


13. To help the people of poor community, minority class and economically backward class, to inform about the schemes and to get the right of education to the children.


14. To make the right to information accessible to the general public and use it to help the needy.


15. To help the government to stop corruption, black marketing and to take steps as far as possible.


16. To benefit every section of the society by organizing special type of camps.


17. To make the country green and to keep the environment clean, by electing a group of conscious people and youth of the society in every corner of the country, to provide all kinds of help for conducting their programs.


18. To cooperate in successful operation through volunteers in various religious and social events.


19. To make farmers aware of scientific method of crops and beneficiary schemes and help by organizing camps in villages.


20. In case of emergency and natural calamity, the trust should provide as much assistance as possible and to organize relief camp works by getting help from the central and state governments.


21. To help social workers working in the field of education and to help in the construction of schools and libraries.


22. To make the government and the law aware about the rigging, black marketing and hoarding going on in public works. .


23. To reward and encourage the cooperative representatives and social workers in nation building, to run adaptive competitions and training programs.


24. Opposing all those actions, policies and crimes which are against the constitution law, against the society, against humanity and to take the help of law and government to stop them. If there is any obstacle in the fulfillment of all the above objectives, the trust will be free to incorporate its partial purpose in the objectives of the trust and its information will be made publicly available to the concerned offices.


25. If the fulfillment of all the above objectives is obstructed, the trust will be free to incorporate its partial purpose into the purpose of the trust and its information will be made publicly available to the concerned offices.





ट्रस्ट के उद्देष्यः(हिंदी में)


1. पत्रकारों एवं सम्पादकों के कल्याण हेतु सभी आवश्यक प्रयास करना एवं पत्रकारिता के विकास हेतु कार्य करना।


2. पत्रकारों एवं सम्पादकों के उत्पीड़न के खिलाफ उचित विधिक कार्यवाही करना और उत्पीड़न के शिकार पत्रकारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाना। 


3. पत्रकारों एवं सम्पादकों में एकजुटता लाना इस हेतु कार्यक्रमों का आयोजन एवं उनका संचालन करना।


4. पत्रकारों एवं सम्पादकों के सम्पूर्ण विकास के लिए कार्यक्रम बनाना एवं उन्हे क्रियान्वित करना।


5. पत्रकारों एवं सम्पादकों की समस्याओं के निराकरण हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों का नियमानुसार ध्यान आकर्षण करना एवं उनके समाधान हेतु प्रयास करना।


6. पत्रकारों एवं सम्पादकों के हित में शिविर सम्मेलन, गोष्ठियों एवं सेमीनारों का आयोजन एवं संचालन करना। 


7. पत्रकारों एवं सम्पादकों के हित में शासन प्रशासन के साथ सामजस्य बनाते हुए लोकतंत्र के हित में कार्य करना।.


8. युवाओं को पत्रकारिता का प्रशिक्षण देना एवं इस हेतु आवश्यक अन्य सभी काम करना ।


9. सामाचार पत्र-पत्रिकाओं एवं न्यूज पोर्टल इत्यादि का प्रकाशन, सम्पादन करना एवं उसके प्रचार-प्रसार हेतु कार्य करना । 


10. समाज में दबी हुई प्रतिभाओं को निखारना ।


11. नारी जाति का सम्मान व शिक्षा को बढ़ावा ।


12. धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के कार्यक्रम ट्रस्ट सर्वसम्मति से आवश्यकतानुसार एवं औचित्य को दृष्टिगत रखकर कर सकेंगें।


13. गरीब समुदाय, अल्पसंख्यक वर्ग तथा आर्थिक पिछड़े वर्ग के लोगों की सहायता करना, योजनाओं से अवगत कराना तथा बच्चों को शिक्षा का हक दिलाना ।


14. सूचना के अधिकार को आमजन तक पहुंचाना एवं इसका प्रयोग कर जरूरतमंद की मदद करना ।


15. भ्रष्टाचार, कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार की मदद करना तथा यथासम्भव कदम उठाना। 


16. विशेष प्रकार के शिविरों का आयोजन कर समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाना।


17. देश को हरा-भरा बनाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु देश के प्रत्येक कोने में समाज के जागरूक व्यक्ति व युवा वर्ग का एक समूह में चुनाव के द्वारा अध्यक्ष बनाकर अपने कार्यक्रमों का संचालन के लिए हर प्रकार की सहायता प्रदान करना। 


18. विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में स्वयं सेवकों के माध्यम से सफल संचालन में सहयोग करना। 


19. गाँवों में शिविर लगाकर किसानों को फसलों की वैज्ञानिक पद्धति एव लाभान्वित योजनाओं से अवगत कराना एवं सहायता करना।


20. आपातकाल एवं प्राकृतिक आपदा की स्थिति में ट्रस्ट द्वारा यथासम्भव सहायता करना तथा केन्द्र व राज्य सरकारों से सहायता प्राप्त कर राहत शिविर कार्यों का आयोजना करना।


21. शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत समाजसेवी व्यक्तियों की सहायता करना एवं विद्यालयों पुस्तकालयों के निर्माण में सहायता करना । 


22. सार्वजनिक निर्माण कार्यों में चल रही धांधली, कालाबाजारी तथा जमाखोरी के बारे में सरकार एवं कानून को अवगत कराना। .


23. राष्ट्र निर्माण में सहयोगी प्रतिनिधि एवं समाजसेवियों को पुरस्तकृत एवं प्रोत्साहित करना समायोजोपयोगी प्रतियोगिताओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाना।


24. तमाम उन कार्यो, नीतियों एवं अपराधों का विरोध करना जो संविधान कानून के विरुद्ध हो, समाज के विरुद्ध हो, इंसानियत के विरुद्ध हो तथा इन्हें रोकने हेतु कानून एवं सरकार की सहायता लेना। उपरोक्त सभी उद्देश्यों की पूर्ति में बाधा आने पर उसके आंशिक उद्देश्य को ट्रस्ट के उद्देश्यों में समाहित करने के लिए ट्रस्ट स्वतंत्र रहेगा एवं उसकी सूचना सार्वजनिक रूप से संबंधित कार्यालयों को उपलब्ध करवा दिया जायेगा।


25. उपरोक्त सभी उद्देश्यों की पूर्ति में बाधा आने पर उसके आशिंक उद्देश्य को ट्रस्ट के उद्देश्य में समाहित करने के लिए ट्रस्ट स्वतंत्र रहेगा एवं उसकी सुचना सार्वजनिक रूप से संबंधित कार्यालयों को उपलब्ध करवा दिया जायेगा। 


0 टिप्पणियाँ