पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर राष्ट्रपति के नाम इजेएमसी ने ज्ञापन सौंपा

 

रावला मंडी। स्थानीय एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल इकाई ने राजस्थान प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर मंगलवार को रावला कार्यवाहक तहसीलदार राहुल कुमार व रावला थाना प्रभारी सुरेंद्र पचार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा संगठन ने ज्ञापन मे अवगत करवाया की  राजस्थान प्रदेश में पत्रकारों पर हमले व झूठे मुकदमे वर्षों से होते आ रहे हैं जिससे सीधे तौर पर प्रेस की आजादी को कुचलने का निंदनीय व शर्मनाक प्रयास हुआ है ईजेएमसी प्रन्यास राजस्थान प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करता आ रहा है

 पत्रकार सुरक्षा कानून होने से उन पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी जो जीवन को खतरे में डालकर पत्रकारिता कर रहे हैं भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों माफिया नेताओं और अपराधिक तत्वों को उजागर करने वाले पत्रकारों के लिए सुरक्षा आवश्यक हो चली है देशभर में समस्त राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए विभिन्न पत्रकार संगठनों द्वारा समय-समय पर मांग उठाई है लेकिन सरकारों ने इसे गंभीरता से नहीं लेते हुए पत्रकारों की जिंदगी को खतरे में डाल रखा है 

पत्रकार के जीवन पर छाये हर पल खतरे को देखते हुए एक विशिष्ट कानून की जरूरत है जिसे पत्रकार डर के बिना अपनी जिम्मेदारी निभा सके पत्रकारों पर हमले व हत्याएं किसी  से छुपी हुई नहीं है ज्ञापन सौंपते समय संगठन के अध्यक्ष गोपी राम भूकर, सचिव नरेश कुमार, कोषाध्यक्ष मदन घोड़ेला, चांदीराम सोनी, सुनील पुरी आदि पत्रकार मौजूद रहे.



0 टिप्पणियाँ