पदमपुर कार्यकारिणी का विस्तार, एसडीएम को दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन



पदमपुर। एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया कांउसिल प्रन्यास के पदमपुर तहसील अध्यक्ष घनश्याम हरवानी ने कार्यकारिणी का  विस्तार कर राजकुमार जुनेजा को विशेष आमंत्रित सदस्य , हरविंदर मक्कड़ ( हिन्दा) महासचिव , नरेश तनेजा उपाध्यक्ष ,आशीष तनेजा ,केवल धमीजा ,राकेश  खींची को सदस्य का दायित्व  सौंप पत्रकारों ने विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक चिंतन और मंथन करते हुए निर्णय लिया कि राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून को हर हाल में  लागू करवाने का हर संभव प्रयास सभी पत्रकार साथियों को साथ लेकर किया जाएगा एवं एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल प्रन्यास के नेतृत्व में बुधवार को एसडीएम सुभाष कुमार  को राष्ट्रपति के नाम आधा दर्जन पत्रकारों के नेतृत्व में सोपे गए ज्ञापन में बताया कि  राजस्थान प्रदेश में पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर प्रेस की आजादी को सरेआम कुचलने का लगातार कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा है. भ्रष्टाचार में लिप्त  अधिकारियों ,माफियों, भृष्ट  नेताओं व अपराधिक तत्वों की असलियत को उजागर करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति सरकार को तुरंत प्रभाव से प्रभावी कदम उठाने चाहिए। पत्रकारों की जिंदगी को महत्व देना चाहिए। 

कोरोना कॉल में बहुत से पत्रकारों अपने प्राण दे चुके है । किन्तु दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि राज्य सरकार ने एक बार भी उनके जख्मों पर मलहम लगाने का साहस  नहीं किया । पत्रकारिता के हित में अपनी जान गंवाने  वाले व  भ्रष्टाचार अपराधिक जैसे मामलों को उजागर करने वाला पत्रकार आज अपने आपको खतरे में  महसूस कर रहा है, इसके लिए सुरक्षा कानून की जरूरत होते हुए भी सरकार इसे अनदेखा कर रही है, सरकार को चाहिए कि अपनी जान पर खेलकर हर वक्त मैदान में डटे रहने वाले पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक विशिष्ट कानून बनाया जाए ताकि जनता को हर समय खबरदार करने वाला पत्रकार अपराधिक व भ्रष्टाचार लोगों के कारनामों की सच्चाई जनता के सामने लाने में कामयाब हो 



0 टिप्पणियाँ