एडिटर एन्ड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल ने पत्रकार सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन



घड़साना। राजस्थान  में पत्रकार सुरक्षा  कानून की मांग को लेकर शनीवार को पत्रकारों ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन  सौंपा। एडिटर  एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल की घड़साना इकाई द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि राजस्थान प्रदेश में पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर प्रेस की आजादी को सरेआम कुचलने का लगातार पिछले काफी वर्षो से प्रयास किया जा रहा है भरस्टाचार में लिप्त अधिकारियों, माफियो ,नेताओ ओर आपराधिक तत्वों को उजागर करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा अवश्य को चली है देश भर की ओर समस्त राज्यों में सरकारों पर पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के लिए विभिन्न प्रकार संगठनों ने समय-समय पर मांगे उठाइ है लेकिन सरकारों ने इसे गंभीरता से नहीं लेते हुए पत्रकारों की जिंदगी को खतरे में डाल रखा है ।

 जर्नलिस्ट काउंसिल द्वारा कई बार सरकार को अवगत करवाने के बावजूद पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे है । पत्रकारिता के हित में अपनी जान गंवाने वाले व भ्रष्टाचार, अपराधिक जैसे मामलों को उजागर करने वाला पत्रकार आज अपने आप को खतरे में महसूस कर रहा है। इसके लिए  सुरक्षा कानून की जरूरत होते हुए भी सरकार इसे अनदेखा कर रही है सरकार को चाहिए की अपनी जान पर खेल कर हर वक्त मैदान में डटे रहने वाले पत्रकार की सुरक्षा को लेकर एक विशिष्ट कानून बनाया जाए ताकि जनता को हरसमय खबरदार करने वाला पत्रकार अपराधिक व भ्रष्टाचारी लोगों के कारनामों की सच्चाई जनता के सामने लाने में कामयाब हो । ज्ञापन  देते समय घड़साना इकाई के अध्यक्ष रमेश राजपूत ,सचिव राजेश सारस्वत , शिवशंकर बिश्नोई,बिशनलाल सारस्वत ,रमेश मेघवाल , निशान सिह मौजूद रहे.



0 टिप्पणियाँ