समेजाकोठी में भी EJMC प्रन्यास ने उठाई प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग



समेजा कोठी। प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल प्रन्यास संघर्ष कर रहा है। ताकि पत्रकार बिना डर भय के फिल्ड में कवरेज कर सके और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आजादी को बरकरार रखा जा सके। इसी मिशन को लेकर समेजा कोठी कार्यकारिणी ने पुलिस प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की है। 

एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल के राष्ट्रिय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि जब तक पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं होता तब तक मुहिम को निरंतर जारी रखेंगे। वहीं स्थानीय अध्यक्ष सतवीर सिंह मेहरा ने कहा की पत्रकार हर रोज किसी न किसी के निशाने पर रहता है इसलिए पत्रकारों की सुरक्षा जरूरी है. वहीं इस मौके पर समेजाकोठी के कई स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे. 



0 टिप्पणियाँ