पत्रकारो पर अशोभनीय टिप्पणी से आक्रोश, भादरा प्रेस क्लब ने सीएम के नाम सौंपा पत्र



हनुमानगढ़। जिले में पत्रकारों पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज भादरा उपखंड के पत्रकारो ने रोष प्रकट करते हुए एसडीएम शकुन्तला चौधरी को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। पत्रकारो ने गोलूवाला थानाप्रभारी को हटाने की मांग करते हुए टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही करने की मांग की है। पत्रकारो ने थानाप्रभारी की कार्यशैली पर भी नाराजगी जाहिर की है। आज भादरा प्रेस क्लब ने भी आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्यालय में बैठक करके सीएम के नाम मांग पत्र सौंपा। 

प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपीचंद वर्मा ने बताया कि हमे दुःख हो रहा है कि पत्रकारो के साथ हर रोज होने वाली घटनाओं को लेकर सरकार कोई उचित कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने सीएम अशोक गहलोत की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सीएम गहलोत मीडिया फ्रेंडली के रूप में जाने जाते है।उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश का सीएम मीडिया फ्रेंडली हो और उनकी पुलिस मीडियाकर्मियों के प्रार्थना पत्र पर गौर नहीं करे ये बात मीडिया कर्मियों को हजम नहीं हो रही है।

प्रेस क्लब सचिव अनिल कुमार ने कहा कि गोलूवाला के पत्रकार सुरेंद्र गोदारा के लिए गोलूवाला के ही बंगलोर सिंह नामक व्यक्ति ने "बिकाऊ" शब्द का इस्तमाल करके पूरी पत्रकारिता जगत पर लांछन लगाने का कार्य किया है। जिससे पत्रकारो में खासा रोष है। इस सम्बंध में गोलूवाला थानाप्रभारी एसआई अजय गिरधर को प्रार्थना पत्र भी सौंपा गया था। जिले के एएसपी बनवारी लाल मीणा से भी पत्रकारो ने मिलकर रोष प्रकट किया था लेकिन पुलिस आरोपी बंगलोर सिंह के सामने नतमस्तक नजर आ रही है। क्लब उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने कहा कि पत्रकारो में गोलूवाला थानाप्रभारी की कार्यशैली को लेकर खासा आक्रोश है। वहीं पत्रकार रमेश स्वामी ने कहा कि गोलूवाला थानाप्रभारी ने गत 4 अगस्त को डीजीपी द्वारा दिये गश्त के आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए शाम 7 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक थाना परिसर में पार्टी का आयोजन कर टैंट गाड़कर रंगीन लाइटें लगाकर डीजे बजाकर खूब इंजॉय किया था। जिसके सम्बंध में कई अखबारों,टीवी चैनलों और सोशल मीडिया में खबरे प्रसारित हुई। थानाप्रभारी अजय गिरधर के गैर-जिम्मेदाराना कृत्य ने सरकार और पुलिस मुखिया दोनो की छवि धूमिल करने का कार्य किया था। प्रदेश के पुलिस मुखिया के आदेशों को न मानता हो ऐसे पुलिसकर्मी को फील्ड में रखना आमजन और पुलिस दोनो के लिए ठीक नहीं है। पत्रकार संगठन ने मांग की है कि ऐसे थानाप्रभारी पर तुंरन्त प्रभाव से सस्पेंड की कार्यवाही कर उसे थाने से हटाया जाए और पत्रकार के मामले में पुलिस कार्यवाही करें। वहीं इस मौके पर प्रेस क्लब के शिष्टमंडल में प्रेस क्लब भादरा के अध्यक्ष गोपीचंद वर्मा, सचिव अनिल कुमार, उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा, अमित महिपाल, पत्रकार रमेश स्वामी, शशिकांत शर्मा, महेन्द्र वर्मा, च्यानण शर्मा, रफीक मोहम्मद, सफी मोहम्मद, मंदरुप सिंह, कुलदीप बैनीवाल, कन्हैयालाल स्वामी, विष्णु नेगी समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।



0 टिप्पणियाँ